हरदोई। न्यूज वाणी सू0वि0, 19 जून 2018ः- सम्पूर्ण समाधान दिवस शाहाबाद की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि मा0मुख्यमंत्री, शासन स्तर, ई-पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान एवं थाना दिवस के साथ जनता मिलन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयसीमा के अन्दर गुणवत्ता परक किया जाये तथा किसी प्रकार की शिकायतों का लम्बित न रख जायें।
जिलाधिकारी ने गरीबों के पट्टे की जमीनों की कब्जे की शिकायतों के सम्बन्ध में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गांवों में गरीबों की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जायें और ऐसे भूमाफियाओं को जेल भेजा जायें। चकबन्दी विभाग की शिकायतों पर उन्होने चकबन्दी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गांवों में चकबन्दी की पैमाईश ईमानदारी से की जाये। विद्युत विभाग की शिकायतों के संबंध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि खराब विद्युत ट्रान्सफार्मरों को तय समय के अन्दर बदला जाये तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति की जायें। विधवा, वृद्वा एवं दिब्यांगजन पेंशन की शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जो पात्र छूट गये है या जिनकी पेंशन बन्द हो गयी है उनके प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पेंशन दिलाने की कार्यवाही की जायें। आवास एवं शौचालयों के संबंध में उन्होंने पीडी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गांवों में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास व शौचालयों को शीघ्र पूर्ण करायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अधि0 अभियंता आर0ई0एस0, नगर शिक्षा अधिकारी शाहाबाद, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिलेदार शाहाबाद श्रीकान्त बाजपेई तथा सहायक श्रमायुक्त का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्कूल चलो अभियान के तहत महत्वपूर्ण योगदान करने एवं अपने विद्यालयों में बच्चों का प्रतिशत बढ़ाने वाले शाहाबाद क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय गहोरा के प्र0अ0 राजीव पाठक, प्रा0वि0 नस्योली डामर के प्र0अ0 श्यामा कुमार सिह, उच्च प्रा0वि0 ऐगवां के प्र0अ0 अतिकुर रहमान, प्रा0वि0 पेड़राया के प्र0अ0 पंकज त्रिपाठी, प्रा0 वि0 तड़ेर के प्र0अ0 विजय कुमार दीक्षित तथा उच्च प्रा0वि0 के अनुदेशक पुष्पेन्द्र मिश्र को जिलाधिकारी ने शाल उढ़ाकर एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर श्री खरे ने उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग के तहसील, ब्लाक एवं जिलास्तर पर अच्छा कार्य करने वाले अधीनस्थ तथा कर्मचारियों को सम्मानित करें ताकि उनका उत्साह बढ़े और वह शासकीय कार्यो में और अच्छा योगदान करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0रावत, अपर जिलाधिकारी विमल कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञान्जेय सिंह, डीएफओ राकेश चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, उप निदेशक कृषि आशुतोष कुमार मिश्र, सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष तथा सीडीपीओ आदि मौजूद रहीं।