जलापूर्ति बाधित होने से कई मोहल्लों में मचा हाहाकार
फतेहपुर। न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी अप्रैल माह अभी पूरी तरह समाप्त भी नही हुआ और गर्मी की विभषिकता की मात्र अभी शुरूआत है ऐसे नगर पालिका परिषद की उदासीनता के कारण कई मोहल्लों की जलापूर्ति बाधित हो जाने का कारण इलाको में पेयजल तक का संकट गहरा जाने से हा-हा कार मच गया है। शनिवार को भी उत्तरी व दक्षिणी गौतम नगर समेत अन्य मोहल्लों में नगर पालिका द्वारा की जाने वाली जलापूर्ति पूरी तरह बाधित रही जिसके कारण बूँद-बूँद पानी को तरसते मोहल्ले वासी दूर दराज से पानी लाने को मजबूर हैं। पानी के लिये उन्हें जहाँ दूर के हैण्डपम्पों और निजी समरसेबुल पम्प का सहारा लेना पड़ रहा है। वही बड़ो के साथ छोटे छोटे बच्चे भी पानी के लिये संघर्ष करते हुए देखे जा सकते हैं। विकराल स्थिति उन क्षेत्रों में ज्यादा हैं जहाँ कोई भी हैण्डपम्प नही है। ऐसे मे नगर पालिका की आपूर्ति ही एक लोगों का मात्र सहारा है। परंतु पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण जलापूर्ति सुचारू रूप से चालू नही हो पा रही। पानी की किल्लत से जूझते लोगों के साथ महिलायें अपने छोटे-छोटे बच्चों के समेत बाल्टियों में पानी भरने को विवश है । जलापूर्ति बाधित होने के कारण मोहल्ले वासियों का नगर पालिका प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना रहा की यदि जलापूर्ति में दिक्कत आ गई है तो इन क्षेत्रों मे नगर पालिका को टैंकर से सप्लाई देकर लोगों को विकल्प के तौर पर राहत दिलाना चाहिए।