सर्राफा व्यवसायी प्रधानमंत्री की सोंच को गति दे- जैन

फतेहपुर। न्यूज वाणी उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे प्रान्तीय नेताओं ने प्रधानमंत्री की सोंच को गति देने के लिए सर्राफा व्यापारियों को जागरूक कर जीएसटी के अंतर्गत कार्य करने का सुझाव देते हुए संगठन मजबूती के साथ एकजुट रहने का पाठ पढ़ाया।
शनिवार को जीटी रोड़ स्थित गुरू पैलेस मे उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष महेश चन्द्र जैन ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सोंच को बढ़ाते हुए हम सभी सर्राफा व्यापारियों को जीएसटी के अंतर्गत कार्य करना होगा। साथ ही बीआईएस मे रजिस्ट्रेशन कराके कार्य करना चाहिए और यूपीएसए की बेवसाइट एवं मोबाइल एप की जानकारी सेे भी सभी को अवगत होना चाहिए। साथ ही संगठन मजबूती के लिए सर्राफा व्यापारियों को एकजुट रहने का पाठ पढ़ाया गया। सर्राफा संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश पदाधिकारियों का माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रामकिशोर मिश्रा, कैलाश नाथ अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, नीरज दीक्षित, गोपाल अग्रवाल, राजेन्द्र मिश्रा के अलावा जिलाध्यक्ष पप्पन रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी, विजय रस्तोगी, आनंद रस्तोगी, धर्मेन्द्र गुप्ता, मोनू रस्तोगी, दीप चन्द रस्तोगी, मनोज रस्तोगी, संजय मोदनवाल, ब्रजेश सोनी, साकेत गुप्ता, शीनू आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.