फतेहपुर। न्यूज वाणी मलवां औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री लक्ष्मी काट्सन मील के कर्मचारियों ने वेतन भुगतान और शोषण के विरोध मे प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर भुगतान कराये जाने की मांग किया। साथ ही उनकी मांगें न पूरी होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
शनिवार को श्री लक्ष्मी काट्सन मील लि0 सौंरा के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि उक्त सभी कर्मचारी आठ व दस वर्षों से मील मे कार्यरत हैं लेकिन कम्पनी द्वारा समय से भुगतान नहीं किया जाता है और कर्मचारियों के साथ फैक्ट्री के अधिकारियों द्वारा उनका शोषण किया जाता है। साथ ही फर्जी फार्मों पर हस्ताक्षर कराया जाता है बीते कई माह से उनका वेतन भुगतान नही किया गया है जिसको लेकर विगत दिनों फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों ने धरना दिया था लेकिन उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर कर्मचारी पुनः काम पर लौट गये लेकिन अब तक कर्मचारियों का वेतन भुगतान नही किया गया है। पीडित कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से शीघ्र ही भुगतान कराये जाने के साथ चेतावनी दी कि यदि 24 घंटों के अंदर उनका भुगतान नही किया जाता तो 25 जून से फैक्ट्री मे सभी कर्मचारी धरना देकर अनशन पर बैठ जायेगें। इस मौके पर मनीष मिश्रा, यतीन्द्र सिंह, अवधेश सिंह, शमशेर मिश्रा, श्रीराम, दीपक, कुलदीप सिंह, ज्ञान देवी, मिर्दुला सिंह, पूनम मिश्रा, उर्मिला देवी, रवीन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार, अशोक आदि मौजूद रहे।