न्यूज वाणी ब्यूरो
मऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तर प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आम आदमी पार्टी ने करोना सहायता टीम का गठन किया। जिलाध्यक्ष शाह आलम उल्फत ने घोसी विधानसभा में 5 सदस्यीय टीम का कोरोना सहायता केंद्र का गठन किया। जिसमें प्रदेश संगठन की तरफ से प्लस ऑक्सीमीटर से करोना की जांच के निर्देश दिए गए और टीम ने कोरोना की जांच के लिए पलस ऑक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर से गांव गांव जाकर बड़ी संख्या में लोगों की ऑक्सीजन और टेंपरेचर की जांच की। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष शाह आलम उल्फत के मार्गदर्शन में घोसी विधानसभा के अमिला अम्बेडकर चैक (अकटहाँ) गाँव में कैम्प लगाकर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए लोगों का ऑक्सीमीटर से टेस्ट किया गया। सभी लाभार्थियों के हाथ सेनेटाइज कर उन्हें मास्क भी वितरित करते हुए उसकी उपयोगिता भी बताई गई। जांच कराने वालों में बहुत से लोगों का थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर टेस्ट किया गया। गाँव में टेस्ट कराने वालों की कुल संख्या 62 रही. कोई संदिग्ध मरीज नहीं मिला। इस अवसर पर आप के जिला महासचिव अविनाश सिंह, नदीम मुर्तजा सदर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, जिला सचिव संजीव रावत, अजाजुद्दीन अहमद नगर अध्यक्ष घोसी, देवब्रत शुक्ला आदि उपस्थित रहे।