नई दिल्ली-देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण स्थिति गंभीर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है। ऐसे में अब देशभर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है। जिनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 68.32% है। आईसीएमआर की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कल 7 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 5,98,778 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक, चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश और पांचवे नंबर पर दिल्ली है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।