हाईकोर्ट की फटकार के बाद एसएसपी उधम सिंह नगर ने केलाखेड़ा थानाअध्यक्ष ओमप्रकाश को क्या लाइन हाजिर बेरिया दौलत चौकी प्रभारी प्रकाश चंद सस्पेंड

न्यूज़ वाणी
रिपोर्टर – महेंद्र पाल मौर्य। रुद्रपुर: यह कार्रवाई पुलिस कर्मियों के द्वारा एक ढाबे के मालिक व कर्मचारियों से मारपीट करने तथा वहां चरस की झूठी बरामदगी दिखाने के मामले में हुई है। केलाखेड़ा में ढाबे पर पुलिस की अवैधता का मामला
एसएसपी उधम सिंह नगर उच्च न्यायालय से मिले आदेशों के उपरांत बेरिया दौलत चौकी प्रभारी प्रकाश चंद को सस्पेंड कर दिया है बताते चलें कि जब से यह आए थे तभी से यह चर्चा में थे इनके कार्यकाल में डीजे पर एक युवक की हत्या वह अनेकों खनन वाहन छुड़ाए जाने के साथ ही निर्दोषों को नशीली वस्तुएं के साथ गिरफ्तार दिखा फसाए जाने के मामले समय-समय पर सामने आते रहे। वही केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश की भी जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया वही कुछ सिपाहियों पर भी कार्यवाही संभव है। हाइकोर्ट ने केलाखेड़ा पुलिस द्वारा ढाबे के कर्मचरी संग मारपीट करने और सीसीटीवी के फुटेजों को नष्ट करने पर एसएसपी उधम सिंह नगर को फटकार लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को रेफर करने के आदेश दिया है । कोर्ट ने सीबीआई से एक सप्ताह में जांच करने को कहा है और दोषी पुलिस वाले प्रकाश चन्द्र टम्टा , त्रिभुवन सिंह, चंदन सिंह , गणेश टोलिया बेरिया दौलत पुलिस चौकी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। मामले कि अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.