चार माह बाद खुली साबिर कलयरी की मजार

न्यूज वाणी ब्यूरो
रामनगर। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी मो.अकरम के द्वारा हिंदुस्तान के प्रसिद्ध सूफी संत मकदूम साबिर कलयरी की पिराने पीर, कलियर शरीफ स्थित मजार के दरवाजे आज से अकीदमन्दों की जियारत के लिये खोल दिये गये। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष व रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मो. अकरम ने दुरभाष पर जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार की गाइड के अनुपालन में विगत 20 मार्च को साबिर साहब की मजार को बंद कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार से अब अनुमति मिलने के बाद वफ्फ बोर्ड व मजार की इन्तजामियो की आपसी सहमति के उपरांत उनके द्वारा 07 अगस्त को जुमे की नमाज के बाद दरगाह के ताले खोल दिये गये है तथा कोविड19 के नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस, मास्क व हाथों को सेनिताजर करने की पाबंदी के साथ अब अकीदमत मजार में गुलपोशी व चादरपोशी कर सकेंगे। इस मौके पर उनके साथ सूफी साबिर कलयरी, लल्ला मियाँ, यासीन मामू, मो.आमिर सैफी आदि मौजूद रहे। इधर साबिर साहब की मजार अकितमन्दों के लिये खुल जाने से उनके चाहने वालो में खुशी का माहौल व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.