वर्षों से सफाई ना होने से नहरों में उड़ रही धूल, किसान मायूस।

 

रायबरेली। (धर्मेंद्र तिवारी संवाददाता) नसीराबाद विकास सुशासन व अच्छे दिन का सपना दिखाकर केन्द्र व प्रदेश की गद्दी पर आसीन भाजपा सरकार किसानों के प्रति किसी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्र की नहरों में धूल उड़ रही है जिससे किसानों को धान की रोपाई करने में भयंकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों का सरकार के प्रति गहरा रोष है। मगर सरकार से लेकर जिले में बैठे उच्चाधिकारी मौन है। हम बात कर रहें है! रोखा से लोकई का पुरवा होते हुये लखापुर जाने वाली माइनर का जिसकी वर्षों से सफाई ना होने से लोकई का पुरवा के आगे कभी पानी जाता ही नही जिससे रायपुरटोड़ी भटपुरवा,व किया गॉव के लोगों को सिंचाई करने में बड़ी ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है!वैसे सफाई का पैसा सरकार द्वारा भेजा जाता है लेकिन जिम्मेदार लोग अपनी जेब भर लेते है परंतु नहर की सफाई करवाना उचित नही समझा जाता!ग्रामीण ओमप्रकाश,पुत्तीलाल,प्रेमशंकर अवस्थी,रामसमुझ आदि लोगों का कहना है कि कई वर्षों से ना तो नहर की सफाई हुयी और ना माइनर से टेल तक पानी आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.