सलोन रायबरेली। संवाददाता (धर्मेंद्र तिवारी) पुलिस महानिदेषक के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में प्रभारी निरीक्षक, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (प्रशासन) अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (अपराध) एवं अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक (कानून व्यवस्था) की तैनाती के तहत प्रभारी निरीक्षकों को नई तैनाती दी है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रायबरेली अशोक कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रायबरेली, एएसआई कोतवाली नगर हंसलाल यादव को कोतवाली रायबरेली नगर में ही अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था व अपराध बनाया गया है। कोतवाली नगर रायबरेली के निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी को नगर कोतवाली में ही अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रशासन बनाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक भदोखर के अषोक कुमार त्रिपाठी को थाना भदोखर में ही प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। थाना भदोखर के एएसआई अवधेष कुमार यादव को भदोखर में ही कानून व्यवस्थ, अपराध और प्रशासन का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। डलमऊ के प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मीकांत मिश्र को डलमऊ में ही प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सेमरी चैकी के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह को डलमऊ थाने में कानून व्यवस्था प्रशासन व अपराध का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया है। लालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेष बाबू को लालगंज का ही प्रभारीु निरीक्षक बनाया गया है। लालगंज के एएसआई शिवशंकर गुप्ता को लालगंज में ही कानून व्यवस्था,प्रशासन एवं अपराध का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। ऊंचाहार थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह को उसी थाने में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया हे। ऊंचाहार थाने के एएसआई मनोज कुमार सिंह को ऊंचाहार में ही कानून व्यवस्था, प्रशासन व अपराध का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। सरेनी के प्रभारी निरीक्षक राकेष कुमार सिंह को सरेनी में ही प्रभारी निरीक्षक बनाया।