किसान मंच ने बैठक कर सरकार की नीतियों पर जताया रोश

फतेहपुर। न्यूज वाणी जय जवान जय किसान मंच की बैठक मे केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए क्षेत्रपंचायत सदस्यों अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह मानदेय दिये जाने एवं उनके अधिकार पर चर्चा कर आन्दोलन की रणनीति बनायी गयी।
रविवार को नहर कालोनी मे जय जवान जय किसान मंच की एक बैठक सम्पन्न हुयी जिसकी अध्यक्षता संयोजक सुनील जयहिन्द ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री जयहिन्द ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों से किसान दुखी है, नवजवान मायूस है जो कि बेरोजगारी के चैराहा पर खड़ा होकर आंशू बहा रहा है किसानों की उनकी फसलों का उचित मूल्य नही मिल रहा है, कर्ज मे डूबा किसान आत्महत्या कर रहा है। सत्ता मे बैठे लोग सिर्फ अपने सगे सम्बन्धियों को लाभ पहुंचाने मे लगे हैं। संगठन के प्रवक्ता शरद चन्द राय ने कहा कि जनता द्वारा चुने गये लोगों को अधिकार व मानदेय तय वेतन मिलता है लेकिन जनता के द्वारा चुने गये क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। अगर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उनका अधिकार नही दिया गया तो संगठन एक बड़ा आन्दोलन छेड़ेगी। बैठक मे उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने अधिकार के लिए एक स्वर मे आवाज बुलन्द की। बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष डा0 अभय राज बबऊ सिंह ने किया। इस मौके पर शिवकुमार लोधी, सत्यवीर, राम रामेन्द्र, अविनाश, बलराम, महेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.