गोली चलाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र लहरपुर के ग्राम कोरैया गंगा दास में बच्चों के मामूली विवाद के बाद गोली चलाने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोरैया गंगादास में मामूली विवाद के चलते पक्षों में मारपीट के दौरान पीड़ित कालिका पुत्र मनसुखा निवासी ग्राम कोरैया गंगा दास ने कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय को लिखित तहरीर देकर बताया कि मामूली विवाद के चलते गांव के ही नीलू पंडित पुत्र स्वर्गीय श्यामसुंदर पंडित ने पीड़ित उसे व उसके भाई को जातिसूचक गाली देकर तथा जान से मारने की नियत से 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया। जिससे पीड़ित कालिका के भाई श्रवण कुमार के सिर पर चोटें भी आई हैं जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसकी विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह को सुपुर्द की गई। इस संबंध में मामले को संज्ञान में लेते हुए कोतवाली प्रभारी ओम प्रकाश राय ने उक्त तहरीर के आधार पर नीलू पंडित के विरुद्ध धारा 343/20 धारा 323, 504, 307 भादवि व 3 (2) 5 एससी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर नीलू पंडित पुत्र स्वर्गीय श्यामसुंदर पंडित जग दयाल पुत्र नीलू पंडित निवासीगण ग्राम रिछौना कोरैया गंगा दास को एक टीम बनाकर वांछित अभियुक्तों की तलाश की गई। आज उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने हमराही टीम द्वारा उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त नीलू शुक्ला को सुबह 8ः50 पर रमना फार्म प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक 12 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस बरामद की गई। नाजायज तमंचा व कारतूस के संबंध में 344/20 धारा 25 (1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.