100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखने व जर्जर तारों को बदलने की मांग

न्यूज वाणी ब्यूरो
लहरपुर/सीतापुर। तहसील क्षेत्र लहरपुर के विकास खण्ड परसेंडी के ग्राम चांदपुर के ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड अधिकारी लहरपुर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर गांव में लो वोल्टेज व 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखे जाने वह जर्जर तारों को बदलने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड परसेंडी के ग्राम चांदपुर में ग्रामीणों की शिकायत है की गांव में 100 से अधिक कनेक्शन है। जिसके आधार पर छोटा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसके चलते लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे न तो ठीक से पंखा चल पाता है। नहीं मोबाइल का चार्जर काम करता है कभी-कभी फाल्ट होने पर दो दो दिन तक लाइट भी नहीं आती है। उक्त आशय की जानकारी ग्रामीणों ने विद्युत उपखंड अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए गांव में 100 केवीए का ट्रांसफर पर रखे जाने व जर्जर तारों को अति शीघ्र बदलवाने की मांग की है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि उक्त समस्या का समाधान 10 दिन के अंदर नहीं हुआ तो सभी ग्रामवासी गांव में धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग के प्रशासन को होगी प्रार्थना पत्र देने वालों में एडवोकेट प्रहलाद अमर कनौजिया पवन कुमार रंजीत तिवारी गोविंद प्रसाद विनोद यादव रेनू नीरज कुमार दिनेश कुमार चंद्रिका प्रसाद राम प्रसाद सरोज देवी राम मिलन बृजेश लालता प्रसाद प्रमोद राकेश कुमार ममता राधेश्याम सुधा कौशल कुमार प्रियंका उमा पाल सुधीर कुमार पूजा देवी अंकित पाल सर्वेश कुमार रामकिशोर मैकूलाल सहित 70 लोगों ने लिखित प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर कर ट्रांसफार्मर के संबंध में कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.