न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। जनपद में मान्यता प्राप्त पत्रकारों पर जानलेवा हमले नहीं रुक रहे है। पत्रकारों पर हमला करने वालों पर सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती। यूं ही दिन भर खबर कवरेज करके लोगों तक जान जोखिम में डालकर सूचनाएं पहुंचाने का काम पत्रकारों द्वारा किया जाता है। पत्रकारांे को शासन द्वारा किसी भी तरह की कोई सुविधा व सुरक्षा मुहैया नहीं करायी जाती। इसका खामियाजा पत्रकारों को भुगतना पड़ता है। मंगलवार की शाम मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहम्मद अरशद (मामू) ग्राम करनपुर थाना सैनी अपने कार्यालय मंझनपुर से घर वापस आ रहे थे जैसे ही वह गांव के गरीब अपने दरवाजे के समीप पहुंचे तो दबंग भूमाफिया अपने लड़कों के साथ अवैध असलहे लाठी-डंडे से लैस होकर आया और हमला कर दिया। किसी तरह से पत्रकार भागा और शोर मचाया। जिस पर गांव के लोग आ गए और यह देखकर हमलावर अपने घरों को चले गए और गाली गलौज करते हुए छत पर चढ़कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अबकी बार बच गए दोबारा तुमको जान से मार देंगे। पीड़ित पत्रकार ने कल रात में ही थाना पुलिस तहरीर दे दी थी। जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इस तरह की घटनाएं आये दिन जिले में होती रहती हैं। पुलिस द्वारा पत्रकारों के ऊपर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे भविष्य में लोग पत्रकारों के ऊपर हमला करने से गुरेज करें।