दो शातिर वाहन चोर तीन बाइकों समेत गिरफ्तार

न्यूज वाणी ब्यूरो
एटा। जनपद में पिछले काफी दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। जिसकी रोकथाम के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा अधीनस्थों को निर्देशित किया गया। जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हाथी गेट चैराहे से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। वाहन चोर पिछले काफी लंबे समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। कार्यवाही में शातिर चोरों के पास से तीन चोरी की बाइक और एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इस संबंध में एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। पूर्व में भी यह शातिर अभियुक्त वाहन चोरी के मामले सहित कई मामलों में जेल जा चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.