सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक शाखा प्रबंधक ने ऋण आवेदन की मंजूरी देने के लिए एक महिला से कथित तौर पर यौन संबंध बनाने की मांग की।अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि घटना शुक्रवार को दताला गांव में स्थित सीबीआई की शाखा में घटी, जहां किसान महिला मौजूदा मॉनसून मौसम के लिए एक ऋण के संबंध में गई थी। पीड़ित महिला के पति की तरफ से दाखिल एक शिकायत के अनुसार, उसकी पत्नी अपने ऋण आवेदन को मंजूरी दिलाने के लिए गुरुवार को बैंक शाखा प्रबंधक राजेश हिवसे से मिलने गई थी। शुक्रवार को बैंक के चपरासी मनोज चव्हाण ने महिला को फोन कर हिवसे के इस नापाक प्रस्ताव के बारे में बताया और आश्वस्त किया कि यौन संबंध बनाने के बदले उसे एक बहुत ही आकर्षक ऋण पैकेज दिया जा सकता है। महिला ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और उसके पति ने उसे लेकर स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।