फतेहपुर। न्यूज वाणी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए मांगो को पूरी न होने तक अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी।
सोमवार को शहर के हाइडल कॉलोनी स्थित प्रांगण में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए धरना दिया धरने में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष मो खलीद विशेष अतिथि में प्रदेश सह संयोजक दिनेश कुमार ने शिरकत की।कर्मचारियों की मांगों में कार्य का उचित वेतन, घोटाले का पर्दाफाश करते हुए दोषियों पर कार्यवाही स्वास्थ्य कार्ड एवं कर्मचारी बीमा के दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने समेत अन्य मांगे शामिल रही धरने को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मो खालिद ने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण ईएसआई का पैसा कर्मचारियों के वेतन से तो काटा जाता है लेकिन उसका कार्ड उन्हें उपलब्ध नहीं कराया जाता जिससे उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिलता नहीं मिल पाता कर्मचारियों का वेतन पैसे कटने के बाद भी बीमा दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया जाता जिससे दुर्घटना या किसी अनहोनी के परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिल पाती साथ ही प्रतिदिन 8 घंटे व महीने में 26 दिन का टेंडर होने के बाद भी विभाग द्वारा उनसे 24 घंटा काम लिया जाता है वही दुर्घटना में अंग भंग हो जाने की स्थिति में विभाग द्वारा कर्मचारियों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाता जिससे परिवार के सामने भुखमरी जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। काम करने वाले कर्मचारी को विभाग द्वारा परिचय पत्र उपलब्ध नहीं कराया जाता जिससे दुर्घटना होने की स्थिति में विभाग आसानी से पल्ला झाड़ कर निकल जाता है। कर्मचारियों द्वारा उठाई गई मांगों पर यदि विभाग गंभीरता से विचार कर निर्णय नहीं लेता तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर देवेंद्र कुमार पांडे हर्षवर्धन विवेक माधुरी जिला अध्यक्ष अनिल कश्यप रमेश कुमार दिलीप अग्निहोत्री विनय तिवारी सचिन तिवारी अनिल यादव समेत संगठन के पदाधिकारी एवं संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।