38 प्रधान, आठ ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस जारी

हरदोई। न्यूज वाणी मिशन मल्लावां की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नाराजगी जताई है। मिशन की समीक्षा डीपीआरओ व एडीओ से की गई। जिसमें कुल 54 गांवों में 38 की खराब प्रगति मिली। जिस पर इन ग्राम पंचायतों के प्रधान को नोटिस जारी कर सचिवों का वेतन रोकते कारण पूछा गया है।मल्लावां विकास खंड को ओडीएफ बनाने के लिए मिशन मल्लावां चल रहा है। जिसकी समय समय पर समीक्षा भी हो रही है। जिलाधिकारी ने समीक्षा की तो 38 गांवों की प्रगति खराब मिली। जैसा कि डीपीआरओ कार्यालय से जारी सूची में बताया गया कि खराब प्रगति वाली ग्राम पंचायतों में विकास खंड के ग्राम पंचायत पंचायत तेजीपुर के ग्राम प्रधान बहादुर, कल्यानपुर के प्रताप, अटवारा चकोला के राजेश, गंज जलालाबाद की चित्रा, सराय सुल्तान की मुमताज, अकबरपुर के रामसजीवन, बरहुवां मूसेपुर के अश्वनी कुमार, शाहपुर गंगा की कुमकुम, सनासी की रामसुखी, इब्राहिमपुर के अखिलेश कुमार, तेरिया भवानीपुर के रामखेलावन, बरौना के राजकुमार, पुरवावां की बिटोली देवी, बांसा के अनिल कुमार सिंह, नयागांव की कृष्णा देवी, कंथरी के रामलखन, फुलई के छेदी लाल, परमी की राजरानी, भड़वल सलेमपुर की रेनू देवी, दारापुर के विजय पाल, बेरिया नजीरपुर की कृष्णा देवी, कोकटमऊ की किरन, पूरनमऊ के नन्हे लाल, मुर्तजाकुल्लीपुर की आशा, ईश्वरपुर साई की अरुणा देवी, इस्लामपुर जगाई की प्रभावती, दारूकुइयां की अशोक कुमारी, मझिया जाफरपुर की रेखा देवी, विशेश्वरपुर के रामखेलावन, हेरवल की रीता देवी, औसानपुर के जगमोहन, हर्रेया साहिमपुर के नरेश कुमार, हजरतपुर की शकंतुला व भगतूपुर संतपुर की विद्या देवी, बीकापुर के गुड्डू सिंह, खंदेरिया की कृषना, मांझगांव की कृष्णा देवी, गोसवां नेवादा के रामआसरे सिंह के साथ ही इन गांवों का कार्यभार देखने वाले ग्राम पंचायत अधिकारियों में पंकज त्रिपाठी, शिव कुमार, नरेश कुमार, कन्हैयालाल, जसवीर, नीरज कुमार, विवेक कुमार व सुशील कुमार शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.