लगे भीषण जाम खुलवाने में पुलिस के छूटे पसीने

उन्नाव। मौरावां सोमवार को मौरावा में लगे भीषण जाम में कई टप्च् गाड़ियां फस गई जिसे खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वैसे तो नगर पंचायत मौरावा में रोडवेज बस स्टेशन से लेकर पक्के तालाब के बीच छोटे बड़े वाहन जाम की समस्या से जूझते रहते हैं। जिस में फंसकर वाहन जिस में फंसकर वाहन चीटियों की रफ्तार से रेंगते हैं। सड़क पर खड़े आड़े-तिरछे वाहन फल अंडे गन्ने के रस की ढेलिया आदि के कारण इस मार्ग पर जाम की समस्या बनी रहती है। इसके अलावा यहां जाम लगने का जो प्रमुख कारण बताया जाता है के अनुसार इस मार्ग पर कई राष्ट्रीय कृत बनते हैं जिनके पास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है और इस वजह से बैंकों के खाताधारक अपने अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते हैं। सोमवार सुबह तकरीबन 10ः30 बजे माननीय विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के काफिले को यहां से गुजर रहा था इसके पहले ही इस मार्ग पर जाम लग गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री अनिल सिंह का काफिला भी फस गया। सड़क पर लगे जाम को खुलवाने के लिए मौरावा थाना अध्यक्ष अशरफ हुसैन अशरफ हुसैन को अपने दल बल के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी इसके अलावा उप पुलिस अधीक्षक पुरवा भी मौके पर पहुंचे। तब कहीं जाकर सड़क पर लगा जाम खुला इस दौरान चिलचिलाती धूप में लोग तपन महसूस करते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.