बाईपास निर्माण को लेकर वेलफेयर एसो. ने की बैठक

फतेहपुर। नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी। ट्रेडर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसो. की एक बैठक कैम्प कार्यालय पीलू तले चैराहे पर सम्पन्न हुयी, बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसो. के जिलाध्यक्ष राधेश्याम हयारण ने कहा कि शहर क्षेत्र के अन्दर भारी वाहन न आये और वह शहर के बाहरी किनारों से निकल जाये। इस उद्देश्य से बांदा सागर बाईपास का निर्माण कराने का सरकार द्वारा निर्णय लिया गया था कार्य प्रारम्भ भी हुआ और समापन की ओर अग्रसर भी हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण निर्माण की समयावधि समाप्त होने पर भी निर्माण पूर्ण नही हो पाया है, जिससे कार्यदायी संस्था के प्रति व्यापारियों का आक्रोशित होना स्वाभाविक है। नगर अध्यक्ष अमित शरन बाबी ने कहा कि बांदा सागर बाईपास के निर्माण न होने की स्थित मे शहर मे भारी वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से होता है, जिससे आये दिन शहर के चारों ओर भीषण जाम की समस्या से आम नागरिकों को कष्ट उठाना पड़ता है। युवा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र अग्रहरि ने आक्रोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य मे काफी उदासीनता दिखानी है जिस कारण मार्ग समय से प्रारम्भ नही हो पाया है, कार्यदायी संस्था को आम नागरिकों के हितो को ध्यान मे रखते हुए निर्माण कार्य मे तेजी लाये जिससे बाईपास शीघ्र चालू हो सके। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल को बाईपास निर्माण के सम्बन्ध मे एक मांगपत्र सौंपा जायेगा। बैठक के अंत मे एसो. के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू की माता जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया तथा ईश्वर से दिवगंत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गयी। बैठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव विनोद कुमार गुप्त, रामस्वरूप गुप्त, वेद प्रकाश गुप्त, अरूण जायसवाल, गुड्डू मोदनवाल, सतीश साहू, गिरजाशंकर सोनी, शैलेन्द्र शरन सिम्पल, विनोद मोदनवाल, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.