फतेहपुर। न्यूज वाणी अन्र्तराष्ट्रीय मादक पदार्थ निरोधक दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के मोटे महादेवन मंदिर मे जनकल्याण विकास समिति एवं सहयोगी उद्योग व्यापार मण्डल, संस्कार टीम ने मादक पदार्थ निरोधक दिवस पर जन जागरण अभियान चलाकर मादक पदार्थों का सेवन न करने की सलाह दी। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम सराहनीय पहल के होते हैं जो समाज मे मादक पदार्थों को छुड़वाने का संदेश देते हैं। विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी वीके पाण्डेय ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन से युवा वर्ग को दूर रखने व इसके सेवन से दुष्परिणामों को बताने की जरूरत है। जन जागरण विकास समिति के प्रबंधक विकास सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्पहार द्वारा स्वागत करते प्रतीक चिन्ह भेंट किया व मादक पदार्थ ग्रहण न करने का संकल्प पत्र भरवाया गया। सम्बोधन मे कहा नशा एक चेतावनी है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज का युवा वर्ग जो इस देश की रीढ की हड्डी है उसे मजबूत करने के लिए मादक पदार्थों से दूर रखने की जरूरत है। इस मौके पर डा0 आफक, विपिन बिहारी शरण, चन्द्र मोहन पाण्डेय, संतोष तिवारी, राजेन्द्र साहू, डा0 माधुरी साहू, कविता रस्तोगी, मन्जू शुक्ला, संगीता द्विवेदी, सलोनी मेहरोत्रा, आजया अजीज, प्रेमदत्त उमराव, रमेश सोनी, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार तिवारी, सेराज अहमद खान, श्रवण दीक्षित, पुनीत श्रीवास्तव, रामजी श्रीवास्तव, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, सरदार रिंकू सिंह आदि मौजूद रहे।