भीषण गर्मी से नही मिल रही निजात, ठंड हवाओं ने दी राहत

फतेहपुर। न्यूज वाणी लगातार बढते तापमान से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात नही मिल रही है। जिससे उमस भरी गर्मी से आम जनमानस को बेहाल कर दिया है इस भीषण गर्मी के बीच विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते हो रही अघोषित कटौती से लोगों का जीना दूभर हो गया है। मंगलवार को सुबह से ही चिलचिलाती धूप व गर्म हवाओं ने हर उम्र के लोगों को बेहाल कर दिया। अब हर कोई मानसून आने का इंतजार कर रहा है। दोपहर बाद आंधी के साथ चली ठंडी हवाओं ने लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली और मौसम मे ठंडक का अहसास दिखाई दिया लेकिन लगातार हर दिन बढ़ रहे तापमान से लोग भीषण गर्मी के चलते संक्रामक बीमारियों के चपेट मे आ रहे हैं तो वहीं विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते दिन और रात हो रही भीषण विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हर तरफ गर्मी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मंगलवार को दोपहर बाद चली आंधी के बीच ठंड हवाओं ने मौसम मे कुछ नर्मी आयी जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत महसूस की। अब हर कोई इस भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं बारिश न होने से किसान के माथे पर चिंता की लकीरे देखी जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.