मंत्री व् प्राभारी सफाई करके गंदगी न फैलाने के लिए नगरवासियों को जागरूक किया

उन्नाव। न्यूज वाणी मूनीर खान हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व् प्राभारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकताओ ने चैथे दिन भी भारी मशक्कत कर कल्याणी मन्दिर के तालाब की साफ सफाई करके गंदगी न फैलाने के लिए नगरवासियों को जागरूक किया। जहाँ सरकार देश में स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा करने के लिए अलख जगाने में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। तो वहीं आलाधिकारियो के मुख्यालय के बगल में पौराणिक कल्याणी मंदिर के तालाब में सीवर का गंदा पानी बहाने सहित नालों नाली से बहाई जा रही गंदगी को रोकने व तालाब को साफ सफाई को लेकर चैथे दिन हिंदू जागरण मंच प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी व कार्यकताओ ने साफ सफाई की हिन्दू जागरण मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मंच के अन्य साथियों के साथ नगर में स्थित प्राचीन माँ कल्याणी देवी मन्दिर,के बगल में तालाब में गिरने वाले सीवर नालियों व नालो का गंदा पानी बहाने पर रोक को लेकर मोहल्ले वासियो के घर घर जाकर जागरूक किया। कि तालाब में गन्द्दगी न फैलाये व अपने सीवर का पानी बहाना बंद करे। नहीं तो ऐसी भीषण गर्मी में संक्रामक बीमारी स्वस्थ लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। जागरण मंच के दो दजॅन से अधिक कार्यकर्ताओं ने चैथे दिन तालाब की सफाई के लिए मशक्कत की। जिससे तालाब का चैथाई हिस्सा साफ नजर आने लगा जिस पर विधायक ने स्वच्छता को लेकर डीएम से बात की थी विधायक श्री गुप्ता ने तत्काल सौंदर्यीकरण कराने के लिए अपनी स्वीकृति भी दे दी थी। खास बात है कि जनपद मुख्यालय के आलाअधिकारियो का आपेक्षित सहयोग मिलना मुश्किल बना हुआ है। महज कुछ सफाईकर्मी नगरपालिका के लगकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत झाडू लगाकर संदेश दिया है। लेकिन फिर भी आलाअधिकारियो के द्वारा केवल कागजी आंकड़ों की रिपोर्टों के आधार पर बैतरणी पार कर अपनी पीठ थपथपाना चाहते हैं। जागरण मंच कार्यकर्ताओं की ऐतिहासिक पहल करने के बाद चैथे दिन प्रशासनिक अमला बेखबर मना हुआ है। इस पर मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी श्री द्विवेदी ने कहा कि यशस्वी एवं जनप्रिय सदर विधायक पंकज गुप्ता की भारत स्वच्छ मिशन पर गम्भीर होने की सराहना की है । उन्होंने कहा कि हिंदू जागरण मंच ने दर्जनों कार्यकताओ की पहल पर विधायक ने तालाब की साफ सफाई पहुंच कर शुभारंभ कराया था। तबसे मंच की अगुवाई में ही चैथे दिन भी तालाब की साफ सफाई जारी रही।जबकि मां कल्याणी देवी जनपद मुख्यालय पर स्थित लाखो हिन्दुओ की आस्था मानी जाती है। फिर भी प्रांगण से बने तालाब में लोग नाले , नालियों व सीवर का गन्दा पानी बहाने में संकोच नहीं करते हैं जिससे तालाब गन्दगी व अतिक्रमण से पूरी तरह पट चुका है जिससे तरह तरह की जानलेवा संक्रामक बीमारियां मुंह बाये खड़ी है । फिर भी प्रशासनिक अमला ध्यान नहीं दे रहा है। जागरण मंच ने मंदिर परिसर की भव्यता,सौंदर्य करण कराकर प्रयॅटक स्थल बनाने की मुख्यमंत्री से मांग की है।नगर में तालाब की मिटती साख को बचाने के लिए जागरण मंच ने चारो तरफ से पक्की सीढियों के निर्माण ,लाइटिंग,फौव्वारेआदि लगवाने की विधायक पंकज गुप्ता के सामने रखी है। जिससे मन्दिर की भव्यता व पवित्रता प्रदान की जा सके व लाखो भक्तो व मोहल्ले वासियों को जानलेवा संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अजय त्रिवेणी, अमित श्री वास्तव , आशीष मिश्रा ब्लाक हसनगंज , अभय प्रताप सिंह , सूर्यम शुक्ला ,ललित द्विवेदी , शिवम आजाद , राजेश शुक्ला , अतुल मिश्रा बिछिया , मनीष अवस्थी , धमेंद्र शुक्ला आदि दजॅनो कार्यकर्ताओं ने तालाब की सफाई में चैथे दिन भी पसीना बहाते रहे। तथा स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने वाले जिम्मेदार दफ्तरों में एसी व पंखे की हवा खाते रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.