न्यूज वाणी ब्यूरो
रुद्रपुर। नगर निगम के भाजपा पार्षद सुशील चैहान ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान बंद शिक्षण संस्थानों की फीस माफ करने एवं ऑनलाइन क्लास की फीस कम किए जाने के संबंध में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को पत्र लिखते हुए लॉकडाउन में आम जनमानस के कारोबार व्यापार दुकान रोजगार यादी की समस्याओं से रूबरू कराया है। सांसद को लिखे गए पत्र में पार्षद ने कहा कि आम जनमानस की आर्थिक स्थिति बुरी तरह टूट चुकी है और ऐसी स्थिति में परिवार का दैनिक भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर बच्चे जिन शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे हैं वह शिक्षण संस्थान विगत 5 माह से बंद हैं। कुछ स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। परंतु शिक्षण संस्थानों द्वारा निरंतर अभिभावक गणों पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि आप स्कूल की फीस जमा करिए अन्यथा आपके ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर दी जाएगी वहीं स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास के नाम पर अधिक फीस की मांग की जा रही है जो फीस देने में आम जनमानस असमर्थ है। अतः पार्षद ने अपील की है कि इस मुद्दे को संवेदनशीलता से लेते हुए मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएं एवं आम जनमानस के पक्ष में कोई उचित नीति बनाकर लोगों को राहत प्रदान की जाए।
Next Post