21 एसी बसें अब नहीं आएँगी कानपुर

कानपुर। शहीद मेजर सलमान खान अंतरराज्यीय झकरकटी बस अड्डा होकर लखनऊ से दिल्ली जाने वाली 46 बसों में 21 एसी बसों को कानपुर से छीन लिया गया। अब सिर्फ 25 बसें ही चलेंगी। जो बसें हटाई गई हैं वे लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस वे होते हुए सीधे आगरा और दिल्ली चली जाएंगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा सोमवार को इस बाबत कानपुर परिक्षेत्र को जानकारी दी गई। झकरकटी बस अड्डा से होते हुए यूपी एवं कई अन्य प्रांतों की करीब 120 एसी बसों का आवागमन है।

ये बसें नहीं आएंगी कानपुर

परिवहन विभाग ने लखनऊ के आलमबाग टर्मिनल से बसों का ये समय उपलब्ध कराया है।

सुबह 6 बजे, 7 बजे, सायं 4 बजे, रात 9.30 बजे, रात 10 बजे, रात 10.15 बजे, रात 10.30 बजे, रात 11 बजे, रात 11.05 बजे, रात 11.30 बजे।

ये बसें आगरा, वृंदावन की हैं

सुबह 6 बजे, सुबह 10 बजे, सायं 4 बजे, सायं 4.30 बजे, सायं 6 बजे, सायं 6.01 बजे, सायं 7 बजे, रात 10 बजे और रात 11 बजे।

कोई समय सारिणी नहीं

झकरकटी बस अड्डे पर एसी बसों के समय सारिणी की जो सूची है, वही पूछताछ काउंटर पर उपलब्ध रहती है। काउंटर का बाबू सूची को देखकर यात्री को बता देता है कि कितने बजे कौन सी बस कहां के लिए आएगी।

नहीं खुला बुकिंग काउंटर

पिछले आठ दिनों से झकरकटी बस अड्डे पर एसी बसों के लिए टिकट की बुकिंग का काउंटर बंद है।

दरअसल एसी बसों में टिकट की बुकिंग का काम ट्राइमैक्स कंपनी के पास है। जिनके कर्मियों ने पिछले आठ दिनों से हड़ताल कर रखा है कि उन्हें चार माह से वेतन नहीं मिला है।

इस बारे में एआरएम का कहना है कि कोई दिक्कत नहीं है। बसों में कंडक्टर टिकट बना रहे हैं लेकिन,सीट उपलब्ध होगी तभी वह टिकट बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.