न्यूज वाणी ब्यूरो
कमलापुर। लगभग एक दशक के बाद कमलापुर में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नाला व सर्विस लेन का निर्माण हुआ। कमलापुरवासियों के लाख विरोध के बावजूद भी मानकों को दरकिनार कर कार्यदायी संस्था ने घटिया व मानकविहीन मटेरियल का प्रयोग निर्माण में किया। जिसका नतीजा यह हुआ कि नाला जगह जगह से चोक है और नाले पर पड़े पत्थरों को भी घटिया मटेरियल से बना दिया गया है। जिसका नतीजा यह है कि जगह जगह से पत्थर तो टूटते ही हैं सर्विस लेन में भी जगह जगह कई मीटर गहरे होल हो जाते हैं। 15 अगस्त को ऐसा ही होल रौनक मेडिकल स्टोर के सामने हो गया पर खबर चलने के बाद इसे भर दिया गया। वहीं कल अचानक फिर से राजा मोबाइल शॉप के पास कई मीटर गहरा होल सड़क में हो गया। अचानक सर्विस लेन में कई मीटर हो रहे होल से कोई बड़ी दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता। कमलापुर व्यापार मंडल के संरक्षक जेपी सिंह, अध्यक्ष मनोज जायसवाल, कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, सन्दीप निगम, हर्षित गुप्ता, वीके मिश्रा, अभिषेक गुप्ता आदि ने सर्विस लेन में हुए होल को बन्द करवाने की मांग की है।
Prev Post
पालिका सफाई इंस्पेक्टर ने सेनेटाइजेशन का किया निरीक्षण – 11 स्थानों पर किया गया सेनेटाइजेशन
Next Post