न्यूज वाणी ब्यूरो
मंडावर। थाना मंडावर क्षेत्र गांव मीरापुर खादर के घाट पर किसान अपनी जान हथेली पर लेकर पशुओं का चारा ला रहे हैं कुछ दिन पहले डबल गढ़ में धरना प्रदर्शन किया गया था। उसमें पुल बनवाने की बात कही गई थी और सरकार ने आश्वासन देकर धरने को हटवा दिया गया था कि पुल बन जाएगा। जिसमें सरकार द्वारा पुल की लापरवाही को देखकर किसान भयभीत हो चुके हैं क्योंकि किसान जब अपने घर से गंगा पार करके नाव के द्वारा पशुओं का चारा लेने जाते हैं तो वह अपने घर पर कहकर जाते हैं कि हम घर आए या ना आए क्योंकि बीच में गंगा मैया भी हमें गोद में समा सकती है। इसलिए सोमपाल श्याम सिंह बिट्टू प्रेम रोशन ऋषि पाल सुखबीर सिंह धर्मपाल सिंह विशाल सिंह जगमति अमन सिंह आदि ने बताया कि हमें सरकार हर वर्ष यह कहकर आश्वासन दे देती है कि बहुत जल्दी आपके लिए पुल का निर्माण किया जाएगा और सब लोग आला अधिकारी यहां पर आकर हमें आश्वासन देकर चले जाते हैं। मगर आज तक किसी ने हमारी सुनवाई नहीं की केवल सरकार हमें झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं कि बहुत जल्दी ही आपका कार्य किया जाएगा। हमने सर्वे कर लिया है। आदित्यनाथ योगी से गुजारिश है कि कि हमारी समस्या को सुने और हमारे लिए एक पुल का निर्माण किया जाए। ताकि हम जाकर अपने खेतों में कार्य कर सकें और अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें। हमारी सरकार से यही गुजारिश है कि या सरकार यही चाहती है कि खादर क्षेत्र में जो लोग रह रहे हैं गंगा में समा जाएं।
Prev Post