संक्रमण से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान- बिना मास्क लगाएं लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई हो- स्वछता विकास अभियान संस्था
न्यूज वाणी ब्यूरो
नीमच। 26 अगस्त (हिन्द न्यूज सर्विस) नोवल कोविड 19 की महामारी से बचाव हेतु एक ओर जिला प्रशासन का अमला रात दिन कडी मेहनत के साथ जुटा हुआ है, वहीं आमजन बेखोब होकर बिना मास्क लगाएं बाजार में घुम रहे हैं,लाक डाउन नियमों की खुली धज्जियां उड़ाते हुए संक्रमण को फैलने में मदद कर रहे हैं, इसी लापरवाही के चलते देशभर में अब 32 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं एवं अब तक 60 हजार से अधिक मोते हो चुकी है। संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता ने बताया है कि तीन माह के लाक डाउन के पश्चात आमजन बिना भय के बैखोफ होकर बिना मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए जिले में संक्रमण फेला रहे हैं, जिला प्रशासन को चाहिए कि हर चोराहा पर पुलिस कर्मचारी को तैनात कर बिना मास्क लगाएं लोगों पर सख्ती के साथ चालानी एवं वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाना चाहिए, इससे संक्रमण पर रोक लगेगी एवं अतिरिक्त राजस्व वसूली में इफाजा होगा, संस्था महामंत्री किशोर बागड़ी ने बताया कि स्वघ्छता विकास अभियान संस्था नीमच का कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता अभियान बुधवार दिनांक 26 अगस्त 2020 को शहर के एल आय सी चोराहा पर प्रातः 9 बजे प्रारंभ किया गया इस अवसर पर एक वाहन रैली भी निकाली गई जो विकास नगर, हुडको कालोनी क्षैत्र के रहवासियों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर संस्था सरक्षक नवीन अग्रवाल ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि अपने एवं अपने परिवारजनों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें, बढ़ते संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, आवश्यक हो तो ही घर से बाहर चेहरे पर मास्क लगाकर निकले,साथ ही शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में अपने निवास स्थान के आसपास साफ सफाई रखें,बारीश के मोसम में गंदगी के कारण डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जेसी बिमारियों के फैलने का भय रहता है। इस अवसर पर नगरपालिका परिषद नीमच की कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव वाहन द्वारा आमजन को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया गया,एल आय सी चोराहा पर संस्था के रमेश मोरे द्वारा बिसिल बजा कर पैदल एवं वाहन चालकों को रोक कर चेहरे पर मास्क लगाने की समझाइश दी गई उक्त अभियान में संस्था संयोजक डॉ हरनारायण गुप्ता, सरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, सचिव किशोर बागड़ी, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, किशोर कर्णिक, मोहम्मद नजीर, रंजन स्वामी, रितु नागदा,एस एन चैधरी, हरीश उपाध्याय, नगरपालिका नीमच के दिनेश सिंह बैंस, हरी प्रसाद धाकड़, बंटी कमल सोनी आदि ने सहभागिता निभाई।