न्यूज वाणी ब्यूरो
सीतापुर। जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आयीं महानिरीक्षक, निबंधन/आयुक्त स्टाम्प उ0प्र0/जनपद की नोडल अधिकारी श्रीमती मिनिस्ती एस0 ने बुधवार की सुबह पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति कोविड प्रोटोकाल एवं बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिये शासन द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। आशा कार्यकत्रियों के लम्बित देयकों का अभी तक भुगतान न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अधिक भुगतान लम्बित वाले सी0एच0सी0 का विवरण तलब किया तथा अधिक लम्बित भुगतान वालों को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि तीन दिन के भीतर भुगतान करके उन्हें अवगत कराया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिन के अन्दर भुगतान न करने वालों के विरूद्ध विभागीय जांच एवं कड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाये। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि शासन के निर्देशानुसार दिये गये सभी कोविड प्रोटोकाल अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। रैपिड रिस्पांस टीम, सर्विलांस टीम आदि के कार्यों पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दिवसवार डाटा का संकलन स्पष्ट रूप से किया जाये तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही तेजी के साथ सुनिश्चित की जाये। गत भ्रमण अनुपालन आख्या की भी नोडल अधिकारी ने समीक्षा की तथा अपूर्ण बिन्दुओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुये कृत कार्यवाही से अवगत कराये जाने के निर्देश दिये। नोडल अधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत लम्बित भुगतानों का तीव्रता के साथ वितरण कराया जाये। साथ ही सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति पर कूड़ा फैलाने वालों को चिन्हित करते हुये उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिये तथा सुधार न होने की दशा में कार्यवाही करने को कहा। बाढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने पर उपजिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी सीतापुर प्रखण्ड शारदा नहर की टीम को किया सम्मानित। महमूदाबाद तहसील क्षेत्रान्तर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों में कटान रोकने एवं राहत कार्यों को तेजी से किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी महमूदाबाद गिरीश कुमार झा, तहसीलदार महमूदाबाद अशोक कुमार, लेखपाल शुकुलपूरवा रवीन्द्र वर्मा, लेखपाल छतौनी अनुरूद्ध कुमार, लेखपाल मथुरा जितेन्द्र कुमार, लेखपाल टेरवामनिकापुर धर्मेन्द्र कुमार के साथ-साथ अधिशासी अभियन्ता सीतापुर प्रखण्ड शारदा नहर विनोद कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम को नोडल अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों की दस हजार से अधिक आबादी को राहत मिली, इसलिये इनके उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Prev Post