पर्यावरण की अलख जगाने निकले युवाओं का नगर में किया गया स्वागत सामाजिक कार्यकर्ताओं ने नगर में वृक्षारोपण कर रवाना किया!

न्यूज वाणी ब्यूरो
शाहजहांपुर/तिलहर। पर्यावरण की अलख जगाने के जोश और जुनून के साथ साइकिल यात्रा निकालकर लखनऊ जा रहे युवाओं का सामाजिक कार्यकर्ताओं व संगठनो ने नगर आगमन पर उनका स्वागत किया एवं नगर में कार्यक्रम कराकर ससम्मान उन्हें अगली यात्रा के लिए रवाना कर दिया। रामपुर के भुंवरका के रहने वाले सुनील यादव व दनियापुर के अभिषेक चैधरी ने बताया कि पिछले 80 दिनों से रामपुर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से जगह-जगह वृक्षारोपण करने के उपरांत उन्होंने साइकिल यात्रा के माध्यम से लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट तक जाकर लोगों को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया है! दोनों युवकों ने बताया कि वह रविवार सुबह रामपुर से अपनी साइकिल यात्रा का शुभारंभ कर मीरगंज बरेली रुकते हुए मंगलवार शाम तिलहर आ पहुंचे! यहां जानकारी होने पर सामाजिक कार्यकर्ताओं अमित गंगवार अभय गुर्जर एवं एकलव्य छात्र सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया एवं रात्रि ठहराव की व्यवस्था कराई गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एकलव्य छात्र सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष आनंद यादव ने बताया कि मंगलवार रात्रि नगर आगमन पर दोनों युवकों को प्रवास के बाद बुधवार सुबह नगर के विद्युत उपकेंद्र न्यू भारत ढाबा और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय पहुंच कर दोनों युवाओं के साथ पौधारोपण कराया! इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक यादव को फोन कर आनंद यादव ने रोपित किए गए वृक्ष को संरक्षित रखने का आग्रह भी किया , इसके बाद वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित न्यू भारत ढाबा पहुंचे यहां ढाबा संचालकों ने उनका स्वागत किया एवं यहां भी सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया! इसके बाद सभी लोग राजकीय महाविद्यालय पहुंचे यहां प्रधानाचार्य शहला नुसरत किदवई के दिशा निर्देशन में वृक्षारोपण कराया गया। इस दौरान दोनों युवाओं के प्रयास की प्रशंसा करते हुए आनंद यादव ने कहा कि हम सभी को इन युवाओं से प्रेरणा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति कार्य करना चाहिए उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि हर व्यक्ति अधिक से अधिक पौधारोपण का प्रयास करें और कम से कम जीवन में एक पौधा तो जरूर ही लगाएं! राजकीय महाविद्यालय में पौधारोपण कराने के बाद छात्र नेता आनंद यादव और अभय गुर्जर ने कछियानी खेड़ा मंदिर से इन युवाओं को आगे के लिए रवाना कर दिया! इन युवाओं का अगला रात्रि विश्राम आज हरदोई में होगा! इस दौरान अमित गंगवार अभय गुर्जर फुरकान अली मोहम्मद नजम विवेक यदुवंशी अभिषेक शर्मा आनंद यादव आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.