सहकारी ग्राम विकास बैंक के चुनाव में धांधली को लेकर किसानों ने बैंक पर जमकर काटा हंगामा

न्यूज वाणी ब्यूरो
गोवर्धन। इस्थित सहकारी ग्राम विकास बैंक के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आज किसान एकजुट होकर बैंक पहुंच गये ओर अधिकारीयों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । किसानों का कहना था कि बैंक अधिकारियों ने मिलीभगत कर चुनाव प्रक्रिया कराई जा रही है वहीँ जो किसान इस चुनाव में वोटिंग करते है उनको चुनाव होने की कोई भी सूचना नही दी गयी , न ही किसी लोकल चेनल या अखबार में इसका कोई प्रचार प्रसार किया जिससे कि उन्हें चुनाव होने की मालूम पड़े। वहीँ जब किसानों ने इस बारे में अधिकारियों से इस सम्बंध में जानकारी मांगी तो किसान और अधिकारियों में जमकर तू तू में में हुई जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले को शांत कराया । चुनाव कराने आया पीठासीन अधिकारी बैंक के पिछले गेट से निकल कर गायब हो गया वही काफी फोन करने के बाद मालूम पड़ा कि चुनाव अधिकारी थाने में बैठा है जिसकी सूचना लगते ही किसान उस से मिलने थाने जा पहुंचे मगर किसानों की मुलाकात फिर भी अधिकारी से नही हुई जिस से किसान काफी नाराज दिखे। वही आज इस मौके पर ठाकुर परुषराम जुगल पटेल चैधरी गोविंद सिंह कंचन फौजदार रमेश नीटू सिंह नहनका पहलवान हरेकृष्णा चैधरी योगेश शर्मा सतीश प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.