डीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

न्यूज वाणी ब्यूरो
अमेठी। जनपद में कोरोना पॉजिटिव के बढ़ते मरीजों की संख्या तथा पॉजिटिव मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से तहसील तिलोई में स्थित 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय को 200 बेड का एल3 कोविड हॉस्पिटल बनाया जाना है, जिसको लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएम श्रीवास्तव एवं संबंधित कार्यदायी संस्था के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वार्डों का निरीक्षण करते हुए पाया कि वार्डों में अभी एसी का कार्य, बिजली फिटिंग का कार्य, फायर का कार्य शेष है जिसको लेकर उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एल3 कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है, एल3 कोविड हॉस्पिटल में स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं 15 दिन के अंदर सुनिश्चित करने हेतु कारदायी संस्था को निर्देश दिया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड हॉस्पिटल हेतु बेड, गद्दे आदि सामग्री की रिसीविंग न दिखा पाने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आजम खान को कड़ी फटकार लगाई, साथ ही जो भी सामग्री आई है उसकी जांच अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी से कराने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.