यमुना की धारा परिवर्तन कर लाल सोने की लूट मे लगे खनन माफिया

फतेहपुर। न्यूज वाणी शासन एवं प्रशासन के आदेशों को धता बताते हुए माफियाओं द्वारा यमुना नदी की मुख्य धारा को परवर्तित कर दर्जनों पोकलैंड मशीनों से खनन कर बिना रॉयल्टी के मोरंग निकाली जा रही है वहीं माफियाओं द्वारा निर्धारित पट्टे से अधिक जमीन पर खनन किया जा रहा है जबकि डीएम ने लापरवाही करने पर जिम्मेदार अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दे रखा है। उत्तर प्रदेश मुखिया योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में अवैध खनन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियो को निर्देशित किया है की खदानों में किसी तरह की मशीनों से मोरंग नहीं निकाली जाएगी लेकिन जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र गोकन घाट में सूबे के मुखिया के निर्देशों को खनन माफिया हवा में उड़ाते हुए यमुना की कोख से भारी पैमाने पर मशीनो के द्वारा मोरंग खनन हो रहा है, दर्जनों की संख्या में पोकलैंड मशीनें यमुना की कोख को छलनी कर करोडो की मोरग निकाल रहे हैं। अच्छी और कीमती मोरंग की चाहत में मोरम माफिया नदी की धारा से मोरम निकाल रहे हैं लेकिन प्रशासन बेखबर है। जबकि पूर्व में सूबे के मुखिया ने खनन को लेकर जनपद में प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही करके अधिकारियो को सुधारने का प्रयास किया था लेकिन उसके बावजूद अधिकारियो की नाक के नीचे बड़े पैमाने पर दर्जनों पोकलैंड मशीनों से यमुना नदी की धारा को परवर्तित कर खनन का बड़ा खेल किया जा रहा हैं। गोकन मोरम घाट का यह नजारा देखने पर हर तरफ पोकलैंड मशीने ही दिखती है। एनजीटी और सरकार के निर्देशों को ताख पर रखकर मोरंग खनन कराया जा रहा है, और तो और खनन माफिया बिना रायल्टी के मोरंग निकालने में लगे हुए यहीं नहीं खनन माफिया यमुना नदी की जलधारा को परवर्तित कर पोकलैंड मशीनों द्वारा मोरंग निकाल रहे हैं और जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है , मीडिया के कैमरे में कैद तस्वीरो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है की खनन माफिया लाल सोने की लूट के लिए किस तरह से प्राकृतिक के साथ खिलवाड़ कर रहे है हैरत अंगेज यह भी कम नहीं कि जांच के नाम पर अधिकारियों के खनन एरिया में पहुंचने के पहले खनन माफिया को सूचना मिल जाती है और सारी मशीनों को मौके से हटाकर जंगलों में छिपा दिया जाता है और अधिकारी सब कुछ नियमों के मुताबिक होने का दावा कर देते हैं, अवैध खनन के मामले में कुछ समय पहले एसडीएम और खनन अधिकारी व क्षेत्राधिकारी समेत आधा दर्जन अधिकारियों के हुए निलंबन जैसी बडी कार्यवाही के बावजूद मोरंग माफिया की मनमानी जारी है, हलाकि इस मामले में जिला अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह से बात की तो उनका कहना है कि तहसील स्तर पर टास्क फोर्स टीम को निर्देश दिया गया है कि रेगुलर विजिट करते रहें और नजर बनाए रखें इसके बाद भी अगर ऐसा कुछ होता है तो दोषी अधिकारियो पर कार्रवाई की जाएगी। इससे यह साफ है की सूबे के मुखिया अधिकारियो को सुधर जाने के निर्देश दे रहे है लेकिन अधिकारी सरकारी राजस्व की लूट करवाने में लगे हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.