IREvIND: ऐसा हो सकता है प्लेइंग-XI, भारत फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ उतर रहा है

दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज़ के पहले मैच में आज भारत का सामना मेजबान आयरलैंड से होगा। ये पहला मौका है, जब दोनों टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं। भारत इस मैच में अपनी फुल स्ट्रेंथ टीम के साथ उतर रहा है और इसी बात से आप समझ सकते हैं कि वो आयरलैंड की टीम को बिल्कुल हल्के में नहीं ले रहे हैं।भारतीय समयानुसार मैच रात में 8:30 बजे से शुरू होगा। मैच डबलिन के द विलेज मैदान पर खेला जाना है। टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड रवाना होगी, जहां उन्हें तीन-तीन मैचों की ट्वंटी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।इस मैदान पर 160 से 170 का स्कोर अच्छा माना जा सकता है। टीम इंडिया को प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी सोच समझकर फैसला लेना होगा। रोहित शर्मा अच्छी फॉर्म में भले ही ना चल रहे हों लेकिन वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं, वहीं के.एल. राहुल की आईपीएल की फॉर्म को देखते हुए उन्हें बाहर बैठाना नाइंसाफी होगी।

शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार अगर उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो वो 64 मैचों के बाद टीम में वापसी करेंगे। किसी भारतीय द्वारा ये ट्वंटी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच के बाद वापसी करने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट कोहली अगर इस मैच में 17 रन बना लेते हैं, तो मेंस क्रिकेट में भारत की ओर से 2000 इंटरनेशनल ट्वंटी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। मिताली राज विराट से पहले ये कारनामा कर चुकी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.