फतेहपुर। न्यूज वाणी उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस बार भी ईद मिलन समारोह का आयोजन संघ भवन मे किया गया जिसमे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये और मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।
विगत वर्ष की भांति संघ भवन मे उत्तर प्रदेश मिनिस्टीरियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि पर्व आपसी सौहार्द औरा भाईचारा को कायम करता है ऐसे कार्यक्रम से लोकतंत्र की एकता को मजबूती मिलती है। ईद मिलन समारोह मे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसका उपस्थित अतिथियों एवं कर्मचारियों ने तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया। ईद मिलन समारोह मे कलेक्ट्रेट कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को ईद की बधाई दी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष सरफराज हुसैन व मंत्री रामकिशोर ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर राहुल कश्यप विश्वकर्मा, सूचना विज्ञान अधिकारी आरएस गौतम, प्रदीप कुमार बाजपेयी, अम्ब्रीश चन्द्र, राशिद एखलाक, प्रदीप चन्देल, हेमेन्त कुमार, सर्वेश कुमार, राजेश साहू, उर्मिला साहू, लल्लूराम, भोलाराम, अरविन्द कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, सीमा पुरवार, सूघर सिंह यादव, मनीषा गुप्ता, समेत तीनों तहसीलों के कर्मचारीगण मौजूद रहे।