लेखपाल संघ के चुनाव मे निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

फतेहपुर। न्यूज वाणी भारी गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुए लेखपाल संघ के चुनाव की देर शाम हुयी मतगणना मे कंधईलाल को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। उन्होनें अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी वीरेन्द्र सिंह को 129 मतों से पराजित किया। अन्य पदों के विजयी प्रत्याशियों की भी घोषणा की गयी। शहर के सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में चुनाव को लेकर लेखपालों के बीच जबरजस्त गहमागहमी का माहौल रहा। प्रत्येक पदों मे खड़े प्रत्याशियों के बीच एक-एक वोट के लिए मारामारी मची रही। अध्यक्ष प्रत्याशी कंधईलाल पाल को 233 लेखपालों ने मतदान किया जबकि वीरेन्द्र सिंह को 104 मतों से ही संतोष करना पड़ा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर ज्ञान सिंह यादव ने 220 मत प्राप्त कर विजयी हुए जबकि प्रतिद्वन्दी कौशल किशोर यादव को 116 मतों से ही संतोष करना पड़ा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रमेश चन्द्र पटेल 201 मत पाकर विजयी रहे जबकि प्रतिद्वन्दी केदारनाथ अवस्थी को मात्र 96 मत ही प्राप्त हो सके। सूर्य पाल को मात्र 39 मत प्राप्त हुए। जिलामंत्री पद पर 225 मत पाकर वीरेन्द्र सिंह विजयी रहे जबकि प्रतिद्वन्दी नरपत सिंह को 115 मत ही प्राप्त हो सके। उपमंत्री पद पर नरेन्द्र बहादुर सिंह व हरगोविन्द सिंह के बीच जबर्जस्त मुकाबला रहा। अन्त मे 178 मत पाकर हरगोविन्द सिंह ने विजय दर्ज की। नरेन्द्र बहादुर को 156 मत ही प्राप्त हो सके। कोषाध्यक्ष पद पर सोहनलाल ने 233 मत प्राप्त कर 115 मत प्राप्त करने वाले राहुल श्रीवास्तव को पटखनी दी। आॅडिटर पद पर 221 मत प्राप्त करने वाले विशोक कुमार विजयी घोषित किये गये जबकि प्रतिद्वन्दी जितेन्द्र कुमार को 121 मत ही प्राप्त हो सके। इस दौरान बड़ी संख्या मे अवैध मत भी निकाले गये। विजयी प्रत्याशियों का समर्थकों ने स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.