खागा मंडी समिति के अधिकारी अवैध वसूली कराकर लगा रहे राजस्व को चूना

फतेहपुर। न्यूज वाणी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही भ्रष्टाचार रोकने के लिये सख्त निर्देश जारी कर रखे हो परन्तु मंडी समिति के कर्मचारियों पर इसका कोई असर नही दिखाई दे रहा। समिति में कई महीनों से अवैध उगाही का खेल तेजी से चल रहा है। कर्मियों के भ्रष्टाचार के चलते अंदर से लदी हुई गाड़ियों को बगैर पर्चियाँ काटे मात्र कुछ रूपया लेकर बाहर निकाल दिया जा रहा हैं। जिससे सरकार के राजस्व को नुकसान हो रहा है। भ्रष्टाचार के इस खेल में मंडी के बड़े अधिकारी तक की सहमति शामिल है जिससे गार्ड बिना किसी डर के भ्रष्टाचार के इस खेल को अंजाम दे रहा है। जबकि नियम के मुताबिक मण्डी के अंदर से निकलने वाली गाड़ियों की गार्ड रूम के कर्मचारी द्वारा निर्धारित शुल्क लेकर पर्ची काटने के बाद ही वाहन को बाहर निकाला जाना चाहिए परन्तु यहां ऐसा न होकर मंडी में गार्ड को सर्वेसर्वा बनाया गया है और गार्ड के द्वारा ही अवैध वसूली कर वाहनों को बाहर निकाला जा रहा है। जिससे विभाग को राजस्व मिलने की जगह यह पैसा मण्डी समिति के कर्मचारियों की जेब में जा रहा है। गार्ड द्वारा किये जा रहे भ्र्ष्टाचार का खुलासा तब हुआ जब गार्ड रूपयों की वसूली करते हुए कैमरे में कैद हो गया। चंद रूपयों के खातिर मंडी में ये खेल चालू है जिससे सरकार के राजस्व को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बाबत मंडी सचिव रामेश्वर तिवारी का कहना है मेरी जानकारी में ऐसा कुछ भी नहीं है। मण्डी समिति में यदि ऐसा हो रहा है तो दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.