भोपाल। राजधानी के बजरिया थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती ने अमित नवरिया पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कर दिया है। युवती का आरोप हैं कि आरोपी अमित ने उसके साथ शादी का वादा कर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बजरिया में रहने वाली युवती पिछले कई दिनों से आरोपी अमित के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी इसदौरान आरोपी अमित ने युवती से शादी करने का वादा किया। शादी करने का वादा करने के बाद आरोपी ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद कई दिनों तक साथ रहने के बाद अमित ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी अमित किसी अन्य लडक़ी के साथ शादी करने की तैयारी करना लगा। इसबात की खबर जैसे ही युवती को लगी तो उसने आरोपी अमित से बात की। लेकिन अमित ने पीडि़त युवती से बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद युवती ने बजरिया थाने में आकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है।