फतेहपुर। न्यूज वाणी केंद्रीय भूमि जल बोर्ड उत्तरी छेत्र लखनऊ के तत्वाधान में सहभागिता द्वारा जलभृत प्रबन्धन एवं स्थानीय भूजल विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें घट रहे जलस्तर पर चर्चा करते हुए प्रबंधन के तरीके एवं उपाये बताए गए। तेलियानी ब्लॉक के सभागार में मुख्य अतिथि उपायुक्त नरेगा पुताना सिंह दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकति 3 मुख्य अतिथि प्रधान सिंह ने कहा कि विगत 30 वर्षों में जल कुप्रबंधन के कारण भूमि का जल स्तर 70 से 80 फीट नीचे गिर चुका है जो कि आने वाले समय में और गंभीर समस्या हो सकती है क्षेत्रीय निदेशक वाईबी कौशिक ने केंद्रीय जल बोर्ड द्वारा किए जा रहे हैं जल प्रबंधन के जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में आये हुए वैज्ञानिकों ने 160 प्रशिक्षणार्थियों को जल प्रबंधन के व्यापक तरीके का प्रशिक्षण देते हुए जल संरक्षण के लिए अंधाधुंध पानी का दोहन रोकने पानी का मूल्यांकन करने,भूजल उपलब्धता के आधार पर ऑर्गेनिक खेती करने पर बल दिया। जनपद के गंगा यमुना नदी के बीच स्थित होने के बावजूद जलस्तर गिरने पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगो को पानी के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। सीडीपीओ कामिनी श्रीवास्तव ने पानी की कमी एवं जागरूकता पर महिलाओं की भागीदारी पर विशेष बल दिया। प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रशिक्षणर्थियो को प्रमाण वितरित किये गए। इस मौके पर वैज्ञानिक शशिकांत सिंह,एसपी दुबे,एनसी पांडेय,राम प्रकाश गुप्ता,मनोज श्रीवास्तव,अनीश श्रीवास्तव, पीके घोष,एसजी गुप्ता, डीके घोष समेत बागबानी,वन विभाग,जलनिगम, मनरेगा समेत अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक सईदुल हक ने किया।