वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा लेः- जिलाधिकारी

हरदोई। न्यूज वाणी विकास भवन के स्वर्ण जयन्ती सभागर में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में वृक्षारोपण योजना की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि बृहद् वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जनपद में 2459100 पौधो को रोपे जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। हमारा जनपद एक बड़ी आबादी वाला जनपद है। यदि जनपद का प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा लगाये जो हम लक्ष्य से कई गुना आगे निकल जायेंगे। उन्होने जनपद वासियो से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आवाहन किया है। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य में बढ़चढ़कर हिस्सा ले। वृक्षारोपण करना महज हमारी जिम्मेदारी नही है, बल्कि उसका पालन पोषण करना भी हमारा ही दायित्व है। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप वृक्षारोपण से सम्बन्धित अनेक योजनाओं में से मुख्यमंत्री कृषक वृक्ष धन वृक्षारोपण योजना, मुख्यमंत्री कृषक वृ़क्ष धन योजना, मुख्यमंत्री सामुदायिक वानिकी योजना, मुख्यमंत्री फलोउद्यान योजना, एक व्यक्ति एक वृक्ष योजना तथा स्मृति वन योजना जैसी योजनाओं के अन्तर्गत वृ़क्षारोपण किया जायेगा। उन्होने बताया कि ग्राम्य विकास विभाग 247000 वृक्ष, औद्योगिक विकास 9489 वृक्ष, लोक निर्माण विभाग 9489 वृक्ष, सिचाई विभाग 18228 वृक्ष, माध्यमिक शिक्षा विभाग 26276 वृक्ष, बेसिक शिक्षा 303276 व्क्ष, कृषि विभाग 25295 वृक्ष, उद्यान विभाग 200000 वृक्ष तथा वन विभाग 1606487 वृक्षो का रोपण करेगा। उन्होने इस कार्य के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं, जन सामान्य से आवाहन किया है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर अपनी धरती को हरा भरा बनाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला विकास अधिकारी राजितराम मिश्र, उप कृषि निदेशक, डीएफओ सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष डी एन वर्मा,मीडिया प्रभारी विजय द्विवेदी,अशोक कटियार,प्रेमचंद लोधी,सचिन राजपूत सहित अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.