हरदोई। न्यूज वाणी आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद आज भी यहाँ ग्रामीण अधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैंदीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत गाँव में विद्युतीकरण का कार्य आरम्भ हुआ लेकिन आज 8 महीने बीत जाने के बाद भी विभाग की लापरवाही के चलते विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण नही हो सका ।
विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण न होने से जब्बरखेड़ा ,सेउहरपुर,लाल्ताखेड़ा,धन्धार सहित करीब आधा दर्जन गांवों के लोग प्रभावित है भीषण गर्मी के चलते ग्रामीण बेहाल है ग्रामीणों ने कहा कि अगर कार्य अतिशीघ्र पूरा नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने को विवश होंगे।
ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो अरुण कुमार शुक्ला पुत्र राजकुमार शुक्ला,अश्वनी कुमार,बिपिन पांडेय,कुलदीप कुमार,नीरज कुमार,प्रशांत शुक्ल,प्रभात ,अजय शुक्ल,पवन मिश्रा,सोनू,रामजी मिश्रा,विमल,रोहित कुमार,अनूप शुक्ला,अतुल शुक्ला, अजय कुमार बाजपेई ने शिकायती पत्र मा0 मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश शासन को भेजा है।