फतेहपुर। न्यूज वाणी तीन दिन पूर्व धमकी एवं अन्य मामलो के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए बिल्डर शेख एजाज अहमद के पुत्र शेख बिलाल ने पत्रकारों से रुबरु होते हुए बताया कि जिला पुलिस मूर्ति चोरी के आरोपी और उसके रिश्तेदार सत्ता पक्ष के मंत्री के दबाव में आकर उनके पिता शेख एजाज अहमद पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है।
शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसम्पर्क केंद्र में पत्रकारों से रुबरु होते हुए शेख बिलाल ने बताया कि संदीप उत्तम, मो इस्लाम घोसी,राकेश पासवान,राजू निषाद आदि के कारोबारी प्रतिद्वंदता के चलते उनके पिता को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। जबकि पुलिस मूर्ति चोरी के आरोपी संदीप उत्तम एवं उनके रिश्तेदार कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के इशारे पर झूठे मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इन दबंगों द्वारा इनके पिता को बाईपास स्थित भूमि को लेकर विवाद चल रहा था जोकि न्यायालय में विचाराधीन है जमीन हथियाने के लिए इन लोगों ने मेरे पिता पर पूर्व में भी झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था व नए मुकदमा दर्ज करवाये जाने की धमकियां दी जा रही थी। साथ ही कहा कि संदीप उत्तम ने अपने रिश्तेदार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के जरिए पुलिस अधीक्षक पर दबाव बनवाकर उनके पिता के विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया 27 जून को सदर कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने मेरे पिता को बाईपास स्थित ऑफिस से कुछ बात करने के लिए बुलाया तथा षड्यंत्र के तहत उन्हें झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दिया गया। जबकि संदीप उत्तम पूर्व में मूर्ति चोरी आरोपी रहा है वही इस्लाम घोसी के विरुद्ध सदर कोतवाली में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि राजीव लोचन दिल्ली में बाइक चोरी में आरोपी रह चुका है। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं सत्ता पक्ष पर षणयंत्र रचने एवं उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराकर उनके पिता को न्याय दिलाये जाने की मांग किया।