सीडीओ ने टीकारण अभियान का किया शुभारम्भ

फतेहपुर।नफीस जाफरी न्यूज़ वाणी दो साल तक के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के उद्देश्य से ग्राम स्वराज अभियान के तहत मिशन इन्द्र धनुष का शुभारम्भ किया गया। जिसके तहत दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचकर दो वर्ष तक के बच्चों का समुचित टीकरण कर उन्हें रोगों से मुक्त बनाया जायेगा।
सोमवार को ग्राम स्वराज अभियान के अन्र्तगत जिला अस्पताल मे मिशन इन्द्र धनुष का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द ने फीता काटकर किया। 23 से लेकर 27 अप्रैल तक चलाये जाने वाले मिशन इन्द्र धनुष अभियान के तहत दूर-दराज के इलाकों व ईंट भट्ठों पर कार्य कर रहे मजदूरों के 2 वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें रोग से मुक्त बनाने के लिए उनका समुचित टीकाकरण किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीडीओ एसपी आनन्द ने बताया कि इस अभियान के तहत चिकित्सकीय सुविधा से अछूते रहे परिवारों के साथ-साथ असंगठित रूप से रहने वाले व ईट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के परिवारों के 2 वर्ष तक के बच्चों को स्वस्थ व बीमारियों से दूर रखने के लिये स्वास्थ्य टीमों को घर-घर भेजकर उन्हें चिन्हित कराकर टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कर अभियान मे कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इस अभियान मे कार्य करने वाली टीमों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। कार्य मे रूचि न लेने वाले कर्मियों पर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सीएमओ डा0 वीके पाण्डेय, एसीएमओ डा0 संजय, सीएमएस हर गोविन्द सिंह, महिला एएमएस डा0 रेखा रानी समेत अभियान मे नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.