बेगुनाह को गुनाहगार बनाकर जेल भेजने का पुलिस पर लगाया आरोप

फतेहपुर। न्यूज वाणी ईमानदार और तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक राहुल राज की छवि को धूमिल करने का काम जनपद की पुलिस अपने कारनामांे से करने मे जुटी है जो आये दिन सुर्खियां बनी हुयी हैं। ऐसा ही एक मामला उस वक्त प्रकाश मे आया जब मलवां पुलिस द्वारा एक बेगुनाह के परिवार पर कहर बरपाने के बाद गांजा बरामदी का मुकदमा दर्जकर चालान कर दिया गया।
रविवार को मलवां पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र के ग्राम रैना निवासी वीरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह को मारपीट कर गांजा की बरामदगी दिखाकर उसका चालान कर दिया गया। चालान के द्वारा आये पीड़ित के भाई निर्भय सिंह पुत्र सन्तोष सिंह निवासी ग्राम रैना ने क्षेत्राधिकारी नगर को शिकायती पत्र देकर मलवां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भाई वीरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह व घर की महिलायें स्वाती सिंह, सपना सिंह, मां शीला सिंह 30 जून को घर मे अकेली थी तभी रात्रि 9 बजे अचानक मलवां थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल घर के अंदर घुस गये और थैली मे रखा हुआ 78 हजार रूपये जबरन छिना लिया और स्वाती सिंह को जबरन खींच-खींचकर मारा जिससे उसके आंखों के ऊपर गंभीर चोट आ गयी है जिसका उपचार जिला अस्पताल मे कराया गया है और पीड़ित के भाई वीरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू सिंह को जबरन मारते पीटते हुए थाने ले गये जहां उसके ऊपर गांजा बरामदगी दिखाक उसका चालान कर दिया गया है और इस तरह से मारपीट की गयी कि पीड़ित के भाई के शरीर मे गंभीर चोटें आयी हैं। पीड़ित निर्भय सिंह ने यह भी पुलिस पर आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग लोगों के कहने पर पुलिस द्वारा पैसा लेकर फर्जी कार्यवाही कर उनके परिवार पर अत्याचार किया गया है। जिसकी जांच कराकर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा लिये गये पैसे को वापस कराया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.