पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा मे बरामद किये अवैध शस्त्र

फतेहपुर। न्यूज वाणी जमुनापट्टी क्षेत्र मे संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्रियांे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे असोथर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे शस्त्र व उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
रविवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि पिछले काफी समय से जमुनापट्टी इलाकों मे अवैध शस्त्र संचालन की सूचना मिल रही थी जिसके तहत जमुनापट्टी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को असलहा फैक्ट्रियों को पकड़नें के निर्देश दिये गये थे जिसके तहत असोथर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पाल द्वारा बड़ी सफलता हासिल करते हुए बीते दस वर्षों से थानाक्षेत्र के ग्राम धरमपुर मे मकान के पीछे बनी हुई कोठरी मे शस्त्र बनाते हुए बसन्त लाल केवट पुत्र स्व0 श्रीपाल केवट निवासी धरमपुर मजरे सुसवन खुर्द को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से 3 तमंचा 12 बोर, 1 अध्धी 12 बोर, 1 तमंचा 315 बोर, 4 आधुनिक तमंचे के अलावा अवैध तमंचा बनाने वाले उपकरण भारी मात्रा मे बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त बसंत लाल केवट बीते दस वर्षों से अवैध शस्त्रांे को बनाने व बेचने का कारोबार करता था पूर्व मे भी इसके खिलाफ अपराधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। एसपी श्री राज ने यह भी बताया कि अभियुक्त शस्त्रों को बनाकर एजेंटो के माध्यम से जनपद के अलावा बांदा, कानपुर, चित्रकूट समेत अन्य जनपदों मे बेचता था। उन्होनें कहा कि अवैध शस्त्र बनाने वाले अभियुक्त के अन्य साथियांे की भी तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.