उन्नाव। न्यूज वाणी मुनीर खान 45 वे जन्म दिवस पर सपाइयो ने दी आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्म दिन चैधरी खजान सिंह महा विद्यालय के प्रबंधक व सपा नेता मुकेश यादव के निवास स्थान पर अखिलेश यादव का जन्म दिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया भारी मात्रा में सपाई उपस्थित हो कर केक काटा गया कई पुराने व नये नेता शामिल हुए। युव जन सभा के पूर्व महा सचिव जमीर खान ( पप्पू ) दिग्गज नेता मंजीत यादव राजा भइया।आदि सपा नेता गढ़ मौजूद रहे।