एक जुलाई 2018 से बदल जाएंगे ये नियम, आप भी जान लें

एक जुलाई 2018 से कई नियम बदलने वाले हैं। इनमें से अधिकांश नियम आपकी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ें हैं जो सीधा- सीधा आपके जीवन को प्रभावित करेंगे। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वो नियम जो बदलने वाले हैं-  जीएसटी में रिफंड के नियम कड़े: जीएसटी में इनपुट टैक्स क्रेडिट रिफंड के नियम एक जुलाई से कड़े हो गए हैं। बिल और रिटर्न में गड़बड़ी पर रिफंड नहीं मिलेगा। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की संक्षिप्त रिटर्न जीएसटीआर-3बी रिटर्न भरने की छूट 30 जून को खत्म हो गई। 1 जुलाई 2018 से चालू खाता में जमा रकम पर अब 3.5 फीसदी सलाना की दर से ब्याज मिलेगा। पहले यह 4 फीसदी की दर से मिलता था।एक जुलाई या इसके बाद कोई भी व्यक्ति यदि भारी वाहन या यात्री वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस पाना चाहेगा तो उसे फॉर्म 5ए में ड्राइविंग सर्टिफिकेट लगाना होगा। यह ड्राइविंग सर्टिफिकेट किसी ड्राइविंग संस्थान से एक दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ही मिलेगा।1 जुलाई से रद्द हो जाएंगे पैन कार्ड खबर है कि जिन लोगों ने अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया या उनके पास किसी वजह से एक से अधिक पैन कार्ड हैं वे रद्दी हो जाएंगे। इसलिए एक जुलाई से पहले ही आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करा लें।गरीब परिवारों के बनेंगे पीले राशन कार्ड हरियाणा सरकार एक जुलाई 2018 से गरीब व बीपीएल परिवारों को पीले राशन कार्ड बनाने का फैसला किया है। राज्य में मौजूद ऐसे परिवारों को एक लाख बीपीएल कार्ड बांटे जाएंगे।प्राइवेट स्कूलों पर सख्तीमध्यप्रदेश सरकार के नए नियमों के अनुसार प्राइवेट स्कूलों में 10 वीं और 12वीं कक्षा में केवल 10 फीसदी ही नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह नियम 2018-19 के लिए हैं। यानी प्राइवेट स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा में 10 फीसदी से ज्यादा नए छात्रों को एडमिशन नहीं मिलेगा।खबर है कि एक जुलाई 2018 से मारुति की सभी कारें महंगी हो जाएंगी। ऐसे में अभी आपके पास कुछ वक्त बचा है। कार खरीदना हो तो जुलाई से पहले ही खरीद लें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.