फतेहपुर। न्यूज वाणी सोमवार की सर्राफा कारोबारियों के यहां आयकर के छापे पड़ने से से हडकंप मच गया। सर्राफा व्यापार भी नही खोला गया और व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकाने बंद कर छापा मार टीम का जायजा लेती रही। आयकर विभाग की टीमों ने कई नामचीन सर्राफा कारोबारियों के घर रेड डालकर देर शाम तक पूंछतांछ कर कार्यवाही करती रही।
एक साथ हुयी जनपद के ज्वेलर्सों पर अचानक आयकर विभाग की छापेमारी से जनपद का सर्राफा व्यापार थर्रा उठा। सुबह व्यापारी अपने प्रतिष्ठान खोलने की तैयारी कर ही रहे थे कि लगभग आठ बजे चैक बाजार मे दो दर्जन लग्जरी गाड़ियों से आयी इलाहाबाद, बनारस व लखनऊ की टीम ने प्रमुख सर्राफा व्यापारी हरिओम रस्तोगी, सोनू गुप्ता, सूरज सर्राफा एवं आनंद सर्राफा समेत अन्य सर्राफा कारोबारियों के यहां व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही घरों मे छापेमारी की कार्यवाही की गयी। इस दौरान किसी को घर के अंदर आने की इजाजत नही दी गयी। कारोबारियों के दस्तावेज खंगाले गये। देर शाम तक लगातार कार्यवाही जारी रही। इस दौरान आयकर विभाग की अधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बताते चले कि व्यापारी जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले ही पूरी तैयारी से आयी आयकर टीम अपने टारगेट तक पहुँच गयी। टीम के पास सभी व्यपारियो एवं उनके प्रतिष्ठानों की पूरी जानकारी रही। फूल प्रूफ प्लानों के तहत में पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर पुलिस एवं भारी पीएसी बल के साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम अलग अलग भागो में बंटने के बाद आपने अपने टारगेट की ओर चल पड़ी जिसमे चैक एव हरिहरगंज स्थित बड़े सर्राफा व्यापारीयो एवं अन्य बड़े कारोबारियों पर भारी पुलिस एवं पीएसी के साथ पहुंची टीम ने अपने पहुँचने के साथ ही दस्तावेजों को जांचने का काम शुरू किया। आवास की अच्छी तरह तलाशी लेने के बाद व्यापारियो से आय व्यय के बाबत पंूछताछ की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अफसरों के जवाब देने में व्यापारियों का हल्क सूख गया। आयकर विभाग के टीम की छापेमारी होने के सूचना मिलते ही चैक बाजार एवं हरिहरगंज की सर्राफा बाजार में सन्नाटा छा गया सर्राफा कार्य से जुड़े लोगों के अलावा अन्य व्यापारी भी सहमे रहे अधिकतर व्यपारियो ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर रखे थे। आयकर विभाग की टीम द्वारा व्यापारियो के आवास के अलावा उनके प्रतिष्ठान में गहनता से छानबीन की गई जहाँ पूर्व में किये गए व्यापार की जानकारी के एवं अन्य लेंन देन और बकाया एवं चल अचल सम्पत्तियों के विषय में घुमा फिराकर सवाल पूछे गए आयकर विभाग की टीम में लखनऊ मुख्यालय के अलावा बनारस एवं इलाहबाद के तेजतर्रार अफसरो ने बड़े सर्राफा कारोबारियों को अपने सवालों से जमकर छकाया। छापेमारी के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी एवं चैकी इंचार्ज गश्त कर टोह लेते रहे। वहीं महिला पुलिसकर्मियों के साथ आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस एवं पीएसी बल मौजूद रहा। व्यापारियो के यहाँ अचानक पड़े आयकर की रेड के दौरान मकान के आस पास सन्नाटा पसरा रहा लोग खिड़की दरवाजा बन्द कर अपने अपने मकानों के भीतर दुबके रहे। अचानक भारी पुलिस बल देखकर राहगीर भी दहशत में दिखे। आयकर टीम की छापे मारी देर शाम तक चलती रही। इस दौरान व्यापारियो के लेंन देन के कुछ अहम दस्तावेज टीम लिखा पढ़ी कर अपने साथ लेती गई। साथ ही सर्राफा कारोबारियो को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के लिये कहा गया। देर शाम तक सर्राफा कारोबारियों पर कार्यवाही चलती रही। इस दौरान अफवाहों का बाजार गर्म रहा हर कोई टीम की गतिविधियाँ जानने को बेचैन दिखा।