फतेहपुर। न्यूज वाणी प्रदेश सरकार द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता माह मनाया जा रहा है जिसके अन्र्तगत आज जागरूकता रैली को जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संचारी रोगों की रोकथाम के लिये 2 से 30 जुलाई तक मनाये जाने वाले जागरूकता माह के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रांगण में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से स्वास्थ, पंचायती राज्य, आंगनवाड़ी समेत अन्य विभागो के जिम्मेदार लोग गांव-गांव जाकर लोगों को संचारी रोग से होने वाली बीमारियां एवं खुले में शौच की रोकथाम के लिए जागरूक करने के साथ ही बीमारियों से बचाव के लिए तरीके बताए जाएंगे एवं बीमारी के लक्षण होने पर तत्काल चिकित्सक से संपर्क करने के लिए कहा जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार संचारी रोगो की रोकथाम के लिए गंभीर है इंफेक्शन के जरिये फैलने वाली यह बीमारी जानलेवा भी हो सकती है। इससे बचने के लिए अपने आसपास गंदे पानी को इकट्ठा न होने दे। साथ ही खुले में शौच करने एवं मच्छर चूहा छछूंदर जैसे जीवो से बीमारी फैलती है। लोगो को पीने के लिये साफ पानी एवं 6 माह तक के बच्चों को केवल स्तनपान कराना चाहिए वही खुले में शौच पर रोकथाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुले में शौच को जनसमुदाय के सहयोग से ही रोका जा सकता है जिसके लिये यह टीमें गाँव में जाकर लोगो के समूहों को जागरूक करेंगी। जिसका वह स्वयं समय≤ पर निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर अपने पर्चे पर स्वच्छता के अलावा खुले में शौच से मुक्ति का संदेश अवश्य लिखें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चांदनी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 वीके पांडे, पंचायती राज्य अधिकारी अजय आनंद सरोज, श्रीराम गुप्ता समेत शिक्षा विभाग पंचायती राज विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।