फतेहपुर। न्यूज वाणी घनी आबादी के अंदर शराब के ठेके की दुकान को स्थानांतरण कराये जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर शीघ्र ही कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
सोमवार को गाजीपुर थानाक्षेत्र के शाह कस्बे के गोपालपुर रोड़ नयी बस्ती के वाशिंदों ने बड़ी संख्या कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से मिलकर शिकायती पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि गांव के ही आबादी वाले क्षेत्र मे श्रीचन्द्र मौर्य का मकान बना हुआ है जिसमे बियर शाॅप तथा अंग्रेजी शराब की दुकान चलायी जा रही है। जबकि उक्त सभी शराब की दुकाने पूर्व मे दूसरे स्थान पर आबादी के बाहर थी लेकिन नया ठेका होने के बाद जबरियन आबादी के अंदर देशी एवं अंग्रेजी शराब का ठेका खोल दिया गया है जिससे वहां रहने वाले लोगों के अलावा बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है जिससे बच्चों का भविष्य भी खतरे मे है। साथ ही आबादी के अंदर होने की वजह से लोग शराब पीकर आये दिन झगड़ा फसाद करने के साथ गाली गलौज करते हैं जिसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। पीड़ित वाशिंदों ने जिलाधिकारी से मांग किया कि पूर्व की भांति जिस स्थान पर शराब की दुकान थी उसी स्थान पर स्थानांतरण किया जाये। इस मौके पर मो0 नौशाद, मुबारक खाॅ, कासिम, ताफीक अहमद, सिराजुद्दीन, नसीम, मुराद, वकील, शमशाद, मो0 आसिफ, सुभाष, नरेन्द्र, लल्लू पठान आदि मौजूद रहे।